राजनगर/ Pitambar Soy झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी ने राजनगर व गम्हरिया प्रखंड कमेटी का नए सिरे से गठन कर दिया है. जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने दोनों प्रखंड कमेटी का औपचारिक रूप से गठन कर दिया है.
जिलाध्यक्ष ने बाकायदा नव गठित कमेटी का कार्यालय आदेश पत्र जारी कर दिया है. राजनगर प्रखंड की कमान लालू हांसदा को सौंपी गई है. इसी के साथ ही राजनगर प्रखंड अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई महीनों से चली आ रही कयास और रस्साकस्सी पर विराम लग गया है.
मालूम हो कि दिवंगत धर्मा मुर्मू के सड़क दुर्घटना में असमय निधन से प्रखंड अध्यक्ष का पद खाली हो गया था. जिसको लेकर कई कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष की रेस में कूद पड़े थे. जिस पर स्थानीय विधायक व मंत्री चम्पई सोरेन भी खुद असमंजस में पड़ गए थे, आखिर किसे अध्यक्ष चुना जाए. इसको ले लेकर एक बार बैठक आयोजित की गई थी. मगर वहां कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद मंत्री ने जिला कमेटी पर प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त करने की जिम्मेदारी छोड़ दी थी. जिस पर अब पार्टी ने लालू हांसदा को राजनगर के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर दिया.
वहीं सचिव के रूप में सोमनाथ गोप एवं उपाध्यक्ष योगेश्वर महतो, चतुर्भुज प्रधान, राकेश पति, कुंवर टुडु, सामु टुडु, रमेश पूर्ति को बनाया गया है. साथ ही संयुक्त सचिव रायसिंह कुदादा, संगठन सचिव अर्जुन मुर्मू, घनशाय महाकुड़, कार्यालय सचिव करमुचरण पान एवं कोषाध्यक्ष विजय प्रधान को बनाया गया है.
वहीं पार्टी ने गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष की कमान जगदीश महतो को दिया है. सचिव मंगल माझी, उपाध्यक्ष विपद तारण दास, विक्रम मंडल, विक्रम सरदार, धरमु माझी, प्यारेलाल प्रधान, अरुण महतो बनाए गए हैं. संगठन सचिव शंकर प्रताप सिंह देव, सह सचिव विशु नायक, शंकर महतो, सुदर्शन गोराई, राजेश गोप तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भीम हांसदा को दी गई है.
जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो ने नवगठित राजनगर एवं गम्हरिया प्रखंड कमेटी को केंद्रीय कमेटी के सदस्यों, जिला कमेटी के सदस्यों एवं वरिष्ठ झामुमो नेताओं के सहयोग एवं मार्गदर्शन से अति शीघ्र पंचायत एवं बूथ स्तर पर कमेटी बना कर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है.