सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन की शुक्रवार को अंतिम तारीख है. राज्य के सबसे हॉट सीट सरायकेला विधानसा सीट को लेकर अंतिम समय में झामुमो ने भाजपा के बागी गणेश महाली को टिकट देकर सारे कयासों पर विराम लगा दिया है. गणेश महाली शुक्रवार को पर्चा दाखिल करेंगे.
गुरुवार देर रात झामुमो ने आधिकारिक घोषणा करते हुए सरायकेला से गणेश महाली और खूंटी विधानसभा सीट से राम सूर्य मुंडा को टिकट थमाया है. सरायकेला सीट पर गणेश के सामने झामुमो के बागी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे, जबकि खूंटी सीट पर राम सूर्य मुंडा का मुकाबला भाजपा के नीलकंठ मुंडा से होगा. सरायकेला सीट पर दोनों ही दलों के उम्मीदवार इस बार दूसरे दल के सिंबल से चुनावी मैदान में होंगे. मालूम हो कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में झामुमो के टिकट से चुनाव लड़े चंपाई सोरेन ने सरायकेला सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रहे गणेश महाली को पटखनी दे चुके हैं मगर इसबार बदले राजनितिक परिस्थियों में दोनों एकबार फिर से आमने- सामने होंगे जरूर मगर निशान अलग- अलग होगा. दोनों ही प्रत्याशियों के लिए भीतराघात बड़ी समस्या हो सकती है. देखना यह दिलचस्प होगा कि दोनों उम्मीदवार असंतुष्टों को किस तरह मना पाते हैं. वैसे दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय है. भाजपा के लिए इस सीट को जितना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा कि यह पारंपरिक सीट रही है और पिछले 20 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा इस सीट से अपराजेय रही है.