सरायकेला/ Rasbihari Mandal हेमंत सरकार द्वारा राज्य के 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के सम्मान हेतु ज़ारी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना विपक्षियों के लिए नासूर बन चुका है. यह कहना है सरायकेला- खरसावां जिला झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो का.
विदित हो कि हाल ही में राज्य की झामुमो नीत सरकार ने सूबे के 21 से 50 वर्ष उम्र वर्ग की सभी महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह ₹ 1000 यानि सालाना ₹ 12000 देने के लिए योजना का शुभारंभ किया गया है. इस संदर्भ में रविवार की शाम एक प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना भाजपा सहित तमाम विपक्षी दलों के लिए पेट दर्द का सबब बन चुकी है. सत्ता से रुसवा होने के बाद लोकसभा चुनाव में भी पिटने के बाद भाजपा और अन्य विपक्षी दल मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुके हैं. सरकार के लगातार उत्कृष्ट विकास कार्यों के बाद अब मईयां योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना को देखकर बेगारी झेल रहा विपक्ष अब नीचता की हद पार करते हुए मां, बहन, बेटियों के सम्मान से जुड़ी इस योजना को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने में जुट गई है. विकास के नित नए कीर्तिमान गढ़ती हेमंत सरकार ने राज्य के तमाम बहन- बेटियों को इस योजना के तहत सालाना 12000 रुपए प्रदान करने का फैसला किया है. यह न केवल महिला सशक्तिकरण बल्कि महिला स्वावलंबन के उद्देश्यों को भी चरितार्थ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. अबतक इस योजना के तहत 16 लाख से अधिक आवेदन आए हैं, जो कि एक काफी भारी संख्या है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में आजतक राज्य में एकमुश्त इतना बड़ा फैसला इतिहास में कभी भी नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री खुद इस योजना की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डॉ महतो ने आगे कहा कि शुरू में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा था लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में माताओं- बहनों की सुविधा के लिए अब ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त किया जा रहा है. राज्य की इंडिया एलायंस की सरकार यहां के आदिवासी- मूलवासी, युवाओं, विद्यार्थियों, बूढ़ों एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन बीस साल तक सूबे की सत्ता में रहकर राज्य को लूटने वाली भाजपा एवं अन्य विरोधी दलों को ये विकास की रफ्तार नागवार गुजर रही है. इसलिए ये लोग जनता को दिग्भ्रमित कर जनसमर्थन हासिल करने के लिए छटपटा रहे हैं. परंतु जनता सबकुछ देख रही है,आगे विपक्षियों की और भी अधिक दुर्गति होने वाली है. हेमंत सरकार को सूबे की सभी माताओं- बहनों का दुआ और आशीर्वाद ज़रूर मिलेगा. साथ ही आगामी विधानसभा आम चुनाव में भाजपा समेत तमाम छिटपुट विरोधी दलों का क्लीन स्वीप होना अवश्यंभावी है. उन्होंने लोगों को भ्रम से दूर रहने एवं झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ हर जरूरतमंद माताओं- बहनों तक पहु़ंचाने के लिए युवाओं और आम जनों से भी सहयोग की अपील की है.