सरायकेल (SARAIKELA) पिछले विधानसभा चुनाव में जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दिलाकर क्लीन स्वीप देने वाले डॉ शुभेंदु महतो को लगातार दूसरी पारी के लिए भी जिलाध्यक्ष घोषित किए जाने पर झामुमो नेता विजय महतो ने खुशी जाहिर की है. प्रेस के माध्यम से झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो को ढेरों शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा है, कि उनके नेतृत्व में जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा और सबल होगा. जिले के सभी झामुमो कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग और समर्थन डॉ शुभेंदु महतो को मिलता रहेगा, और आगामी विधानसभा चुनाव में भी उनके नेतृत्व में जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर झामुमो की जीत बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा, कि गम्हरिया प्रखंड के कालियाडूंगरी में जल्द ही लगातार दूसरी बार मनोनीत जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो का भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार झारखंड एवं झारखंड वासियों के हित एवं विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है.

