सरायकेला: झामुमो नगर अध्यक्ष शंभु आचार्य के इस्तीफे के बाद पार्टी में राजनीतिक उथल पुथल तेज हो गई है. एक तरफ जहां शंभु ने निजी कार्यों में व्यस्तता का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया, वहीं दूसरी तरफ सरायकेला विधायक सभा विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो नेता सनंद आचार्य (टुलु) ने शंभू आचार्य के इस्तीफे को नौटंकी बताया.
सनंद ने कहा पार्टी में ड्युअल सिम धारकों की कोई आवश्यकता नहीं है. शंभू भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी हो चुकी थी. जिसके बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. फिलहाल वे भी किसी पद पर नहीं थे. जिला कमेटी भंग है 22 के बाद जिला एवं प्रखंड कमेटी हो की घोषणा की जाएगी.
झामुमो की राजनीति गरम
इसके साथ ही झामुमो की राजनीति भी गरमा गई है. अगला नगर अध्यक्ष कौन होगा इसकी लॉबिंग भी तेज हो गई है. वैसे जिलाध्यक्ष को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो के नेतृत्व में पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन किया है. तीनों विधानसभा सीटों पर पार्टी का परचम लहराया है इसके अलावा जिला परिषद के चुनाव में भी पार्टी का झंडा बुलंद हुआ है.
मंत्री चम्पई सोरेन की भूमिका अहम
सरायकेला में पार्टी की गतिविधियों पर मंत्री चंपई सोरेन पैनी निगाह बनाए हुए हैं. अंदरखानों की अगर मानें तो जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी तक व्यापक बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. वैसे सभी पदों पर मंत्री चम्पई सोरेन की नजर है. सभी पद 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भरे जाने की बात सामने आ रही है. यह भी जानकारी मिल रही है, कि समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी.