आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण के बाद जहां भजपाइयों ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए रविवार को राज्य सरकार का शव यात्रा निकाल विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.
इसकी जानकारी देते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो ने बताया कि केंद्र सरकार अपने एजेंसियों का गलत प्रयोग कर झारखंड सरकार को अस्थिर करना चाहती है. झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन और वर्तमान मंत्री चंपई सोरेन सरीखे नेताओं की बदौलत अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ. राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को राज्य की सत्ता सौंपी है, मगर केंद्र सरकार को यह हजम नहीं हो रहा है, और केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री और आईएएस अधिकारियों को निशाना बनाकर सरकार को अस्थिर करने का साजिश रच रही है.
video
उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार इस तरह की हरकत करती रही तो झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएगी.
Byte
डॉक्टर शुभेंदु महतो (जिला अध्यक्ष झामुमो)