सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को सरायकेला झामुमो नगर अध्यक्ष शंभू आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नप प्रशासक शशि शेखर सुमन से मुलाकात की. मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली, झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महांती एवं नगर सचिव तपन कामिल शामिल थे.


भेंटवार्ता के क्रम में प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रशासक से मांग करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए अविलंब जल संकट को दूर किया जाए. इसके लिए नगर क्षेत्र में जगह जगह टैंकर से जलापूर्ति करवाया जाए. प्रतिनिधिमंडल ने सूखाग्रस्त क्षेत्र में डीपबोरिंग करने, वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइट के ठीक करने, नाली से जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ साफ सफाई करवाने, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की समस्या सुनकर समाधान करने, सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन- जन तक पहुंचाने, क्षेत्र में जन उपयोगी विकास योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने सहित कई प्रकार की जन कल्याणकारी सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई. प्रतिनिधियों की मांगों पर सकारात्मक विचार देते हुए नगर प्रशासक ने कहा कि जिन क्षेत्र में समस्या है वहां के लोग नगर पंचायत कार्यालय में आकर संपर्क स्थापित कर सकते है उनकी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा. मौके पर सौरव साहू, अभिनाश कबी, जगबंधु आचार्य, गोविंद साहू, छोटेलाल साहू, राहुल आचार्य एवं राजेश भोल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
