सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के इंद्रटांडी में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का सरायकेला नगर व प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का अयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, गणेश चौधरी, गणेश महाली एवं भोला महांती उपस्थित थे.

जानकारी देते हुए झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि पूर्व में पार्टी के केंद्रीय कमिटी के निर्देशन में जिला कमिटी का चयन किया गया था. बुधवार को जिला कमिटी की ओर से आयोजित सरायकेला नगर व प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में नगर व प्रखंड के लिए नई कमिटी के गठन को लेकर कार्यक्रताओं से अध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की मांग की गई. उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर कमिटी के लिए शंभू आचार्य एवं कोषाध्यक्ष के लिए बबलू सिंह को निर्विरोध रूप से नगर अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया वहीं नगर सचिव के लिए तीन लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिसमे चंदन पटनायक, तपन कमीला एवं गोविंद डोगरा शामिल है. वहीं सरायकेला प्रखंड कमिटी के लिए अध्यक्ष पद के लिए मुकुंद दास, अक्षय मंडल, संजय होनहागा एवं सुरेश हेंब्रम. सचिव पद के लिए वीरेंद्र केराई एवं राजू महाली तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए गणेश पड़िहारी एवं अजय नंदी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की.
कार्यक्रम में सुधीर महतो, भुगलू सोरेन, सोनामुनी, सुशीला तांती, केदार अग्रवाल, सौरव साहू, खलील अहमद, उमेश भोल एवं रामजीत हांसदा सहित प्रखंड व नगर पंचायत के कार्यकर्ता मौजूद थे.
