सरायकेला: झामुमो केन्द्रीय समिति द्वारा डॉ शुभेंदु महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दोबारा जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मो मुरतेज अंसारी व संजय प्रधान को उपाध्यक्ष, बुद्वेश्वर मार्डी को सचिव व मनोहर कर्मकार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
पार्टी हाइकमान द्वारा मनोनीत जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष को केन्द्रीय पदाधिकारियो के साथ समन्वय बनाकर बैठक करते हुए 10 दिनो के अंदर जिला समिति का विस्तार करते हुए प्रखंड व पंचायत समिति का भी पुनगर्ठन करने का निर्देश दिया गया है. झामुमो के दोबारा जिला अध्यक्ष बने डॉ शुभेंदु महतो ने जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान व मंत्री चंपई सोरेन सहित जिले की तमाम जनता का आभार व्यक्त किया है. डॉ महतो ने कहा झामुमो माटी की पार्टी है और यह पार्टी झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों की भावनाओं का नेतृत्व करती है. पिछले कार्यकाल के दौरान पार्टी के हर छोटे बड़े पदाधिकारियों और नेताओं के साथ जनता का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा. यही वजह रही, कि पार्टी ने विगत विधानसभा और आम चुनाव के दौरान जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की. दोबारा जिले की कमान मिलने पर उन्होंने पार्टी आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सदैव झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक सिपाही के तौर पर निष्ठापूर्वक पद पर रहकर कर्तव्य का निर्वहन किया है, और इसी वजह से पार्टी ने उन्हें दोबारा जिले की कमान सौंपी है.