सरायकेला/ Pramod Singh झामुमो केंद्रीय कमिटी ने सरायकेला- खरसावां जिला कमिटी का पुर्नगठन करते हुए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो पर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए उन्हें दुबारा जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है. वहीं जिला उपाध्यक्ष पद के लिए भोला महांती, भुंडा बेसरा, धरमू गोप, सुधीर किस्कू एवं संजय प्रधान का चयन किया गया है.


विज्ञापन
केंद्रीय कमिटी ने जिला कमिटी का विस्तार करते हुए वैद्यनाथ टुडू को सचिव, करम सिंह मुंडा एवं अमृत महतो को संगठन सचिव, धानू मुखी, जगदीश महतो, सोमा पूरती, सुनाराम मुर्मू तथा गोरा बर्मन को सह सचिव की कमान सौंपी है. वहीं जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोहर कर्मकार का चयन किया है.

विज्ञापन