सरायकेला/ (Pramod Singh) झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला नगर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सरायकेला परिसदन में हुई. झामुमो नगर अध्यक्ष सूर्यराज सिंहदेव उर्फ बड़ा बाबू सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. उक्त बैठक में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो एवं विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उपस्थित रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से झामुमो नगर कमेटी सरायकेला का विस्तार किया गया. जिसमें झामुमो नगर अध्यक्ष सूर्यराज सिंहदेव उर्फ बड़ा बाबू सिंहदेव सहित नगर कमेटी का विस्तार करते हुए राजेंद्र मोहंती उर्फ लिपू मोहंती को सचिव, सपन कामिला, मनबोध दारोघा एवं अजंबर मुखी को उपाध्यक्ष, रविशंकर मोहंती को संगठन सचिव, गोविंद डोगरा को कोषाध्यक्ष एवं दाशरथी परिक्षा को सोशल मीडिया प्रभारी मनाया गया. इसी प्रकार सुमन सागर पति, वासुदेव आचार्या, अनूप मुखी, पार्थो मोहंती, राम ज्योति रजक, जयपाल मुंडरी, पप्पू मोहंती, मनोरंजन दारोघा, प्रदीप प्रमाणिक, बिजू मोदक, राम राय हेंब्रम, साबिर हुसैन एवं सुखराम मुंडा को नगर समिति सदस्य बनाया गया.
video
मौके पर नगर अध्यक्ष सूर्यराज सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय कमेटी और जिला कमेटी के निर्देशानुसार सरायकेला नगर कमेटी जनहित के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी.
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें बूथ सशक्तिकरण करते हुए प्रत्येक बूथ से 5 गुणा अधिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन के मार्ग निर्देशन में जिले में विकास की बयार बह रही है. जन- जन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची है. और अब विपक्ष के पास मिशन 2024 के लिए ना तो कोई उम्मीदवार है और ना ही कोई मुद्दा शेष बचा हुआ है. इसलिए झामुमो मिशन 2024 को अपने पक्ष में निर्विरोध मानते हुए जन-जन के हित में समर्पित होकर कार्य करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा बीजेपी के पास झंडा पकड़ने वाले भी नहीं बचेंगे. फिर से 2024 में झामुमो की सरकार बनेगी.
बाईट
सनद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला)