सरायकेला / Pramod Singh मणिपुर में आदिवासी महिलाओं की हत्या एवं दुष्कर्म के विरोध में गुरुवार की शाम विधायक प्रतिनिधि टुलु उर्फ सनद कुमार आचार्य के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नगर के बस स्टैंड चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मंत्री चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि 77 दिनों तक मणिपुर में इंटरनेट सेवा बाधित रही, परंतु जैसे ही इंटरनेट सेवा चालू हुई वहां की स्थिति के बारे में जनता को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी होने लगी. आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी हत्या एवं दुष्कर्म करने की घटना उजागर होने लगी. इतना सब कुछ होने के बाद भी केंद्र सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुई है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री भी इस मामले पर दोषी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के बयान को दिखावा बताया. दोनों नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री को नारी के प्रति इतना ही सम्मान है तो कार्रवाई क्यों नहीं शुरू कराई गई. जब सुप्रीम कोर्ट दखल देता है. तभी उन्हें नारी की याद क्यों आती है. केंद्र की सरकार की सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी है, जनता इसका समय पर जवाब देगी. ज्ञात हो की मणिपुर की घटना को लेकर आज पूरे राज्य में झामुमो ने मणिपुर की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है. मौके पर लिपू महांती,संजय प्रधान, बड़ा बाबू सिंहदेव व केदार अग्रवाल के साथ-साथ अन्य झामुमो कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.
देखे video –