सरायकेला/ Pramod Singh मणिपुर में विगत तीन महीनों से ज़ारी जातिगत हिंसा पर केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार की उदासीनता के विरोध में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा कल समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस संदर्भ में एक प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने कहा कि विगत तीन महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. बावजूद इसके इस मामले में भाजपानीत केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार की चुप्पी शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान और टिप्पणी के बावजूद भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार की अकर्मण्यता निहायत ही मानवीय संवेदनाओं एवं मूल्यों के विपरीत है. डॉ महतो ने कहा कि उक्त मार्मिक घटना पर तत्काल रोक लगाते हुए शांति बहाल करने एवं मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झामुमो की ओर से मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम आहूत किया गया है. 30 अगस्त को कांग्रेस भवन रांची में आयोजित INDIA गठबंधन की बैठक में गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों में सहमति बनी है कि कार्यक्रम में शामिल होकर पूरे जोशो- खरोश के साथ भाजपा की चाल, चरित्र और मानसिकता को आम जनता के बीच उजागर किया जाएगा. तत्पश्चात उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए मणिपुर की घटना पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध पत्र सौंपा जाएगा.
उन्होंने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलांतर्गत सभी केंद्रीय सदस्यों, जिला कमिटी के पदधारियों एवं सदस्यों, तमाम प्रखंड एवं नगर के अध्यक्ष- सचिव और पार्टी स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी दिनांक 1 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे ससमय उपस्थित होकर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur