सरायकेला: सरायकेला- खरसावां मार्ग पर संजय नदी के पुल पर पहुंचने के लिए एप्रोच रोड बनने का टेंडर हो गया है. झारखंड सरकार के पथ प्रमंडल विभाग ने उक्त पुल के एप्रोच रोड के लिए लगभग 6.44 करोड़ स्वीकृत करते हुए अल्पकालीन निविदा आमंत्रित किए हैं. इसे छः महीने में पूरा करना है. इसको लेकर झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (JLADO) प्रसन्नता जाहिर की है.
जलाडो के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि. उक्त पुल 10 वर्षों से बनकर तैयार है, मगर एप्रोच रोड नहीं होने के कारण इस पुल से आवागमन नहीं हो पा रहा है. बरसात के दिनों में पुल से पानी बहने के कारण खरसावां का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है. इसको लेकर झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने झारखंड उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल किया है, जिसपर अभी सुनवाई जारी है. इस बीच सरकार ने उक्त पुल के एप्रोच रोड को लेकर अल्पकालीन निविदा आमंत्रित किए हैं, जिससे अगले 6 महीने में उक्त पुल तक पहुंचाने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण हो जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकेगी. बता दे कि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शून्य काल में इस मुद्दे को उठाया था.