सरायकेला: बुधवार को कांड्रा वन विश्रामगार में संपन्न हुए जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां (TPCSK) के होली मिलन समारोह में जिले के कई अन्य संगठनों से जुड़े पत्रकरों ने सदस्यता ग्रहण की. इनमें झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा राव (उदितवाणी अखबार) भी शामिल हैं.
दुर्गा राव लंबे समय से पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. कांड्रा निवासी दुर्गा राव की छवि एक जुझारू पत्रकार के रूप में रही है. उन्होंने लंबे समय से जेजेए से जुड़कर पत्रकार हित में कई कार्य किए. उन्होंने बताया कि जेजेए के साथ जुड़ना अच्छा अनुभव रहा वह एक प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठन है. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां जिले का मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन है और इनका अबतक का कार्यकाल शानदार रहा है. अध्यक्ष सहित क्लब से जुड़े सभी पत्रकार काफी अनुशासित और पत्रकारों के सुख- दुःख में एकजुट होकर खड़े रहते हैं जिससे काफी प्रभावित हुआ यही वजह है कि इस संगठन में शामिल हुआ हूं. जेजेए के सवाल पर दुर्गा राव ने बताया कि जिले में यह संगठन अब निष्क्रिय हो चुकी है. हमने कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है आगे उन्हें सोचना है कि मेरी क्या भूमिका तय करते हैं. वैसे भी प्रेस क्लब और जेजेए दोनों दो तरह के संगठन हैं. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. सभी का उद्देश्य पत्रकार हित के लिए एकजुट होकर काम करना है. उन्होंने जिले के तमाम पत्रकारों को प्रेस क्लब के साथ जुड़कर इसे मजबूती प्रदान करने की अपील की. नए जुड़ने वालों में मधुसूदन कुमार, अनूप मिश्रा, फूलचंद महतो और संजय सतपथी हैं.