सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड की राजधानी रांची में एशिया के 6 देशों के मध्य आयोजित झारखंड वूमेन्स एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी मंगलवार को सरायकेला पहुंची. जहां जिले के विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने इसका भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने इस ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि हॉकी हमारे देश की शान है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एशियन गेम्स की तरह की इस चैंपियनशीप में भी हमारी महिलाएं देश का नाम रोशन करेगी.
ज्ञात हो कि झारखंड की राजधानी रांची में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक एशिया के 6 देशों के मध्य महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत के साथ- साथ जापान, चीन, मलेशिया, थाईलैंड एवं दक्षिण कोरिया की टीमें भी भाग ले रही है. झारखंड में इस प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए राज्य के 24 जिलों में विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन के तहत यह ट्रॉफी सरायकेला पहुंची जहां जिला समाहरणालय में इसका भव्य स्वागत किया गया. जिले के उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने हॉकी बॉल को पुश कर हॉकी इंडिया को शुभकामनाएं दी.
इस स्वागत कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडी ए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधा वर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिश्रा, जिला हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी, सचिव अखिलेश्वर प्रसाद, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, बॉक्सिंग एसोसिएशन राजीव वर्मा, सुधीर चौधरी, रविन्द्र प्रधान, रविंद्र पड़ीहारी, भूटान स्वांसी, कूशो मिंज सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.