-
सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा की महत्वपूर्ण बैठक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई. बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री रामाधार शर्मा आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
-
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होना है. इसे लेकर आगामी 24 एवं 25 सितंबर को महासंघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन रांची में आयोजित किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री रामाधार शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां अपना रही है. जिसमें अपनी मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष करना होगा. पेंशन नीति पर उन्होंने कहा कि महासंघ ने अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले केंद्र सरकार के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को रखते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कुचक्र रच कर कई प्रकार से कर्मचारियों को विभाजित कर रही है. जैसे कि अनुबंध, आउटसोर्सिंग एवं नियमित आदि कर्मचारी बहाल कर मतभेद उत्पन्न कर रही है.
-
अनुबंध एवं नियमित कर्मी के वेतन में काफी अंतर है. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश समान काम के लिए समान वेतन के आदेश को भी नहीं मान रही है. टैक्स में छूट की बढ़ोतरी नहीं हो रही है. महिलाओं का उत्थान की बात करने वाली सरकार स्वास्थ्य विभाग में 2211 हेड में वेतन 8 महीने से नहीं मिला है. एनएचएम में कार्यरत कर्मी के वेतन में काफी समानता है. जिला एवं राज्य स्तर के पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं. सभा को जिला मंत्री राजेश कुमार द्विवेदी, विजय कुमार, वीणा कुमारी, सतेन्द्र कुमार एवं अशोक चौधरी ने भी संबोधित किया. बैठक में राज्याध्यक्ष अनिल सिंह सहित मीना कुमारी, लक्ष्मी बोदरा, भीम प्रसाद उपाध्याय, कामेश्वर प्रमाणिक, आदित्य तुम्बली, राजेश्वर पंडित, विश्राम उरांव, आत्मा कर्मी मुकेश कुमार, गुणाधर दास एवं जोगेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन