सरायकेला: झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ सरायकेला शाखा की एक बैठक रविवार को सरायकेला सीसीआर भवन में की गई. बैठक की अध्यक्षता विवेक कुमार ठाकुर ने की.


बैठक में मुख्य रूप से संघ के केंद्रीय महामंत्री सुधीर थापा, संयुक्त मंत्री चंद्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष कपिलेश्वर गोप एवं प्रांतीय अध्यक्ष बलराम ठाकुर उपस्थित थे. बैठक के दौरान जिला बल सरायकेला शाखा का पुनर्गठन किया गया. जिसके तहत विवेक कुमार ठाकुर को सर्वसम्मति से शाखा अध्यक्ष चयनित किया गया. वहीं कमेटी का विस्तार करते हुए मनोज कुमार राम को शाखा उपाध्यक्ष, कारलुस गिद्ध को शाखा मंत्री, संजय प्रसाद को शाखा संयुक्त मंत्री, अमृत महतो को शाखा संगठन मंत्री, जेवियर चांपिया को शाखा कोषाध्यक्ष एवं श्यामलाल प्रामाणिक को शाखा मुख्यालय प्रतिनिधि के लिए चयनित किया गया.
नव चयनित शाखा अध्यक्ष ने कहा कि संघ की ओर से मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है मैं उसका पूरी तरह निर्वहन करने का प्रयत्न करूंगा. शाखा के सदस्यों के हक और न्याय के लिए हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करूंगा. मौके पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पाडेया, मनोज उरांव एवं बबलू मुर्मू, सुभाष पंडा सहित कामेश ठाकुर व अन्य सदस्य मौजूद थे.
