सरायकेला : सरायकेला-खरासावां जिले के गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को जिला झारखंड मजदूर यूनियन की बैठक की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां उपस्थित रहे. इस दौरान यूनियन से जुड़े समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी कार्यकर्ताओं ने सरायकेला जिला मे समिति की स्थापना के ढाई वर्षों के कार्यकाल का आंकलन किया.
वहीं केन्द्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के खिलाफ में मजदूरों के अधिकारों को छीनना, ट्रेड यूनियन के अधिकारों को समाप्त कर उद्योगपतियों के हितो के रक्षा के खिलाफ लाए गए बिल और इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय उपाध्यक्ष राजेश सामंत, जिला अध्यक्ष सुनील गोराई, जिला महासचिव सन्त सिंह सरदार, कोषाध्यक्ष सुरज लोहार, संयुक्त सचिव सागर खणडेत, सचिव सागर महतो, सचिव रवि सिंह, वरिष्ठ मजदूर नेता संजय मंडल, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.