सरायकेला/ Pramod Singh 23 वें झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने जिले के लोगों के लिए 83.19 करोड़ रुपए की लागत से कुल 358 योजनाओं का उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण और शिलान्यास किया.
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो, खारसावां विधायक दशरथ गागराई, सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो मौजूद रहीं. कार्यक्रम का शुभारंभ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
देखें video
अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को स्थापना दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड सरकार के कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के खूंटी आगमन को लेकर उन्होंने बताया कि ये खुशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री धरती आबा को नमन करने पहुंचे इसे राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं होगा.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
वही कार्यक्रम में शामिल बतौर विशिष्ट अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भी राज्य के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की शहादत की वजह से आज अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ है. उन्हें गर्व है कि उनके परिवार के लोगों ने भी अपनी कुर्बानी दी है. श्रीमती महतो ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उनकी सोच की वजह से आज झारखंड के कोने- कोने में बैठे अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच रही है.
बाईट
सविता महतो (विधायक- ईचागढ़)
मौके पर उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, कांग्रेसी नेता देबू चटर्जी, छोटे राय किस्कू, छायाकांत गोराई, चंचल गोस्वामी, सनद कुमार आचार्य, गुरु प्रसाद महतो आदि मौजूद रहे.