सरायकेला/ Pramod Singh नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन का सरायकेला में मिलाजुला असर रहा. इस दौरान सरायकेला मुख्य बाजार क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों की दुकाने प्रायः आम दिनों की भांति खुली रही. और लोगों की आवाजाही भी सामान्य बनी रही. जबकि सड़कों पर यात्री एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहा.
इधर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा आहूत किए गए दो दिवसीय झारखंड बंद को लेकर स्थानीय छात्रों ने सरायकेला थाना अंतर्गत कांकड़ा मोड़ के समीप सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर टायर जलाते हुए मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिसे लेकर जाम स्थल से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
video
इस दौरान झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के नेतृत्व में छात्रों ने वर्तमान नियोजन नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने वर्तमान नियोजन नीति पर “नाय चलतोय 60:40” का नारा बुलंद किया. इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि झारखंड सरकार की वर्तमान नियोजन नीति 60:40 स्थानीय छात्रों के भविष्य अंधकारमय करने वाला है. जिसे देखते हुए सरकार अविलंब 60:40 के नियोजन नीति को रद्द करते हुए झारखंड वासियों के हित में नियोजन नीति लागू करें. अन्यथा की स्थिति में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के स्टेट कमेटी के आह्वान पर झारखंडी हित को लेकर आगे और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा.
करीब 2 घंटे के बाद सरायकेला थाना पुलिस के प्रयास से रोड जाम हटा.
बाईट
झंटू महतो (बंद समर्थक)