सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए छात्र सड़कों पर उतर आये हैं. उन्होंने सरायकेला जमशेदपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने सरायकेला- जमशेदपुर मार्ग के पास बड़ाकांकड़ा टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दी. इस वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है.
लंबी दूरी वाले कई गाड़ियां भी इस जाम में फंस गयी. इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार और 60- 40 की नियोजन नीति के खिलाफ जमकर नारे लगाये. जब- जब छात्र बोला है तब तक सिंहासन डोला है जैसे नारे लगा रहे थे.
नियोजन नीति के विरोध में सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठन के लोगों ने रोड पर जम के नाच नारेबाजी कर रहे हैं. रोड जाम से एंबुलेंस, स्कूली बच्चों और बीमार लोगों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. लोगों को बताने के बावजूद उपद्रवी नहीं जाने दे रहे हैं. यह कैसा आंदोलन ? जहां बीमार और बच्चों को भी आने- जाने नहीं दिया जा रहा है. जाम की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस पहुंची और करीब 2 घंटे के बाद सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार के समझाने बुझाने पर जाम हटा.
इस दौरान सरकार से निम्नलिखित मांगे रखी
1. 60:40 के फार्मूले पर नया नियोजन नीति के स्थान पर 90:10 के फार्मूले पर खतियान आधारित नियोजन नीति निर्धारित हो.
2. बिहार राज्य के तर्ज पर झारखंड राज्य में राज्य स्तर पर जातीय जनगणना के बाद सभी वर्गों के लिए जिला स्तर पर नियोजन के लिए आरक्षण रोस्टर निर्धारित किया जाये.
3. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्राथमिक शिक्षण शिक्षा महाविद्यालय में D.El.Ed के कोर्स के लिए सत्र 2023-25 में नामांकन लिया जाये.
4. उत्तराखंड का नकल विरोधी कानून के तर्ज पर सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और घोटालों तथा परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने हेतु झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों के नियंत्रण एवं रोकथाम उपाय ) अध्यादेश लागू करे.
5. झारखंड में स्थानीय छात्रों की उम्र सीमा में न्यूनतम 5 वर्ष का छूट दिया जाए.
6. नियोजन फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या लिखना अनिवार्य किया जाए.
7. नियोजन में भाषा का बैरियर डाला जाए.
8. विद्यालय और महाविद्यालयों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग बनाया जाए एवं शिक्षकों की नियुक्ति.
9.जिला स्तर पर नियोजन के लिए जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार BC-1 और BC-2 के लिए 7 जिलों में आरक्षण शून्य किया गया है. इसे वापस लिया जाए.
बाईट
नीतीश कुमार (थाना प्रभारी- सरायकेला)