सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- खरसावां जेटेट पास सहायक अध्यापक संघ की बैठक गौरांगडीह में की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बादल सिंह सरदार राज्य सरकार की दोहरी नीति पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर आंखें मुंदने का काम कर रही है. और सरकार के अधिकारी सरकार को सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं. एक ओर मदरसों में बिना जेटेट की बहाली लेते हुए वेतनमान दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकारी शिक्षक बनने के सारे मापदंड और अर्हता रखने के बावजूद भी झारखंड के माटी के जेटेट सफल सहायक अध्यापकों को धोखा देने का काम किया जा रहा है. जबकि राज्य के महाधिवक्ता ने भी जेटेट सफल सहायक अध्यापकों को सरकारी शिक्षक बनाए जाने की अनुशंसा की गई है. और राज्य सरकार के कई मंत्रियों एवं कई विधायकों ने भी इस पर सहमति भी है. बावजूद इसके राज्य सरकार जेटेट सफल सहायक अध्यापकों की जायज मांगो नजरअंदाज कर रही है.

उन्होंने कहा है कि यदि राज्य सरकार जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं करती है तो राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जेटेट सफल अध्यापकों द्वारा पुरजोर विरोध दर्ज किया जाएगा. उन्होंने पड़ोसी राज्य बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार से अलग हुए झारखंड को देखकर कभी बिहार के लिए बालू फांकने का तानाकशी किया जा रहा था. आज बिहार सरकार की इच्छा शक्ति के बदौलत बिहार में शिक्षक सहित अन्य रोजगारों की बहार है. जिससे राज्य सरकार को अपने झारखंड के मूलवासियों के हित के लिए सबक लेने की आवश्यकता है . बैठक को जिला सचिव भीष्मदेव सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष कार्तिक महतो, उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी महतो, शशांको गोप, जिला सहसचिव चुमरू हेंब्रम, उपसचिव श्रीमती अरुणा देवी, संगठन संयोजक अतुल चंद्र महतो, जिला पर्यवेक्षक सत्य प्रकाश महतो एवं तिलक प्रसाद महतो ने भी संबोधित किया. बैठक में मनोज कुमार महतो, गुरुपद महतो, गुलाम माहिद अंसारी, राजेंद्र सिंह मुंडा, सोना किस्कू, अजीत कुमार सिंहदेव, जगदीश प्रधान, वैजयंती हेंब्रम, चंद्रावती कुमारी, मालती प्रधान, कौशल्या महतो सहित दर्जनों की संख्या में जेटेट सफल सहायक अध्यापक मौजूद रहे.
