सरायकेला/ Ajay Mahato सिनी वार्षेणी स्कूल मैदान में सादेस्वरी महतो की अध्यक्षता में एक महिला जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड में चल रही राजनीतिक उठा पटक एवं झारखंड के मूलवासी छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ खास कर जेएसएससी- सिजिएल पेपर लीक मामले एवं गलत नियोजन नीति के विषय पर चर्चा- परिचर्चा किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जेबीकेएसएस महिला मोर्चा की केंद्रीय सचिव बेबी महतो शामिल हुई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अगर हम हमारे ऊपर हो रहे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाया गया तो आनेवाले दिन हम और हमारे आने वाले बच्चों का भविष्य खत्म हो जाएगा. इतने आंदोलन के बावजूद हमारी बातों को नजर अंदाज किया जा रहा है. जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने पर झूठे धारा लगाया जा रहा है, जो झारखंड के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है. अब हम आने वाले चुनाव में टाईगर जयराम महतो के नेतृत्व में अपनी सरकार बनायेंगे जिसमें सभी झारखंडियों को अपना हक और अधिकार मिलेगा. अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा, अपनी पहचान मिलेगी. वही उपस्थित सभी महिलाओं ने एक संकल्प लिया कि 2024 में बदलाव जरूर करेंगे. इस जनजागरण में पूर्व जिला परिषद पिंकी महतो के साथ 110 महिलाओं ने टाईगर जयराम महतो के विचार धारा से प्रेरित होकर जेबीकेएसएस का दामन थामा. मौके पर वीणापानी महतो, ऋतु महतो, लीलावती देवी, बसंती महतो, बेबी महतो, बसंती लोहार आदि उपस्थित रहीं.