सरायकेला: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जिले भर में बनाए गए कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.
जिसमें एसएस + 2 हाई स्कूल चांडिल, विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया, वाणी विद्या मंदिर गम्हरिया, गवर्नमेंट उच्च विद्यालय तिरूल्डीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौरांगकोचा इचागढ़, मिडिल स्कूल चौका, गवर्नमेंट + 2 हाई स्कूल खरसावां, राजकीयकृत + 2 हाई स्कूल कुचाई, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई, रघुनाथपुर + 2 हाई स्कूल रघुनाथपुर, छोटानागपुर कॉलेज हेंसेल और नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कुल नामित 3798 परीक्षार्थियों में से 3342 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
जबकि 456 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिले भर में परीक्षा केंद्रों पर संचालित की गई जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बताया गया.