सरायकेला Pramod Singh मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 80 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त (डीसी) अरवा राजकमल के समक्ष रखीं. आवेदन के माध्यम से लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए उपायुक्त ने कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया, जबकि कुछ समस्याएं और शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया.
जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि संबंधी, राशन कार्ड, शिक्षा विभाग, आपसी बंटवारा, म्यूटेशन और चांडिल विस्थापितों की समस्या से सम्बंधित समस्याएं थीं.
जनता मिलन कार्यक्रम में चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल विस्थापित क्षेत्र से कुछ युवा स्वरोजगार से सम्बन्धित हुई पूर्व की बैठक पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त से मिले. इस पर उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडियम) को निर्देश दिया कि इन्हें स्वरोजगार से जोड़ने हेतु पूर्व में की गई बैठक के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें और युवाओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक सहयोग करें.