सरायकेला: नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… की गूंज से गुरुवार को सरायकेला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण गुंजायमान रहा. जिले के श्रीकृष्ण मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्त श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक दर्शन पूजन के साथ मध्य रात्रि में नंदलाल के जन्मोत्सव पर शंख, घंटा की ध्वनि से भगवान के अवतरण पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रभु से स्वस्थ जीवन एवं सुख, ऐश्वर्य की कामना की.
सरायकेला के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड के श्री कृष्ण मंदिर में गुरुवार रात भक्तिभाव से श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पूजा अर्चना की गयी. क्षेत्रीय गौड़ समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले जगन्नाथपुर के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी पूजा में भक्तो की काफी भीड़ देखी गयी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ घर घर में ग्रामीणों ने ब्रत रख कर श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. घरों में नन्हें बच्चों को श्रीकृष्ण राधा के प्रतीकात्मक रूप में सजा कर उनकी भी पूजा की गई. पूजा पंडाल का उद्घाटन होते ही भक्तो की भीड़ उमड़नी शुरु हो गयी. यहां रात 8: 22 बजे से विधिवत् भगवान श्रीकृष्ण की पूजा शुरु हुई जो मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेने के पश्चात देर रात तक जारी रहा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही मंदिर परिसर में जय कन्हैया लाल की.. हाथी घोड़ा पालकी एवं वाद्य यंत्रों की मधुर धुन से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा. पूजा के पश्चात भक्त श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बताया गया जगन्नाथपुर में शुक्रवार सुबह भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा होगी और शाम 5 बजे 5 दिवसीय मेला का शुभारंभ होगा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह मेला के सफल आयोजन में क्षेत्रीय गौड़ समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा है.
जन्माष्टमी पूजा पंडाल का उद्घाटन करती मुखिया पानो महाली
उधर जगन्नाथपुर के रांगाटांड स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में गुरुवार शाम पूजा पंडाल का उद्घाटन पंचायत की मुखिया पानो माहली ने फीता काटकर किया. इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, सचिव नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान, शंभूनाथ प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, देवीदत्त प्रधान, शंभु माहली, राजेन्द्र प्रधान, रामनाथ होता व गोपीनाथ प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.