आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां उपायुक्त एवं एसपी के निर्देश पर जिले की सड़कों पर हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान की सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा ने सराहना की है.
मोर्चा ने एक बयान जारी कर कहा है कि आदित्यपुर- कांड्रा सड़क के सर्विस रोड पर हुए अतिक्रमण ने सारी हदें पार कर दी है. पूरा का पूरा 17 फीट सर्विस रोड को अतिक्रमण कर लिया गया है. कहीं बड़े- बड़े वाहनों की पार्किंग है, तो कहीं दुकान लगे हुए हैं. पेयजल एवं सीवरेज के नाम पर सर्विस लेन को मशीन से कटकर पीएससी के जगह मिट्टी भर के छोड़ दिया गया है. 15.1 किलोमीटर आदित्यपुर- कांड्रा सड़क का फुटपाथ तो समाप्त ही हो गया है. सर्विस लेन का स्ट्रीट लाइट हमेशा बंद रहता है. आदित्यपुर- कांड्रा सड़क के सर्विस लेने के अतिक्रमण के लिए जेआरडीसीएल जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है, क्योंकि समूचे 15.1 किलोमीटर का निर्माण एवं रखरखाव नवंबर 2026 तक जेआरडीसीएल की है, फिर सर्विस लेन का कैसे अतिक्रमण हो गया ?
मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने सवाल उठाते हुए कहा है, कि फुटपाथ कैसे बंद हो गया ? उन्होंने जेआरडीसीएल से सवाल उठाते हुए कहा कि पेयजल एवं सीवरेज के नाम पर सर्विस लेन को काट दिया गया, एवं मिट्टी भर दिया गया आपने क्या कार्रवाई किया ?
जनकल्याण मोर्चा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क के लिए किसी हिस्से का अतिक्रमण न करें. रोजगार से ज्यादा आम जनता के जान माल की सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने सरायकेला- खरसावां जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी द्वारा जिला बीस सूत्री की बैठक में यातायात की समस्या उठाने की सराहना की. उन्होंने कहा कि उसके बाद सरायकेला- खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम पुलिस सक्रिय हुई है और पुलिस के मानवीय पक्ष से प्रशासन के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है. उन्होंने आम लोगों से बिना नशा के एवं गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने की अपील की.