सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान करना था. कार्यक्रम का आयोजन जिले के चार स्थलों पर किया गया जिनमें आदित्यपुर स्थित एसिया भवन, खरसावां थाना परिसर, चांडिल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय और चौका थाना परिसर में किया गया. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व और निगरानी में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.


आदित्यपुर के एसिया भवन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के संबोधन से हुई. उन्होंने आमजनों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को पंजीकृत करते हुए आवेदकों को प्राप्ति रसीद दी और संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसी तरह, खरसावां, चांडिल और चौका में भी वरीय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आम जनता की शिकायतों की सुनवाई की गई. सभी केंद्रों पर थानावार स्टॉल लगाए गए थे, जहां संबंधित थाना क्षेत्रों के अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की कुल 79 शिकायतें दर्ज की गईं. सभी शिकायतों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित थाना प्रभारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 25 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
