आदित्यपुर/ Bipin Varshney सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस की तत्परता से आत्महत्या का प्रयास करने वाले कारोबारी महेश पंचाल को बचा लिया गया है. फिलहाल महेश का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. साथ ही पुलिस महेश पंचाल ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसकी तफ्तीश में जुट गई है. वैसे जमशेदपुर एवं सरायकेला पुलिस की तत्परता पर सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आभार प्रकट किया है.
क्या है मामला जानें एक नजर में
बताया जाता है कि महेश पंचाल जमशेदपुर के कदमा स्थित विजया हेरीटेज में रहते हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने एक साथी को आत्महत्या किए जाने से संबंधित एक व्हाट्सएप मैसेज किया. उसके बाद उनके मित्र ने महेश पंचाल को फोन किया मगर कोई रिस्पांस नहीं मिलता देख इसकी सूचना उन्होंने तत्काल महेश के परिजनों को दी. परिजनों ने भी महेश पंचाल को फोन किया मगर उनका रिप्लाई नहीं मिला. उसके बाद इसकी जानकारी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को दी गई. विजय आनंद मूनका ने जमशेदपुर पुलिस से सहयोग मांगा. जमशेदपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनका लोकेशन आदित्यपुर बताया. बताया जाता है कि महेश पंचाल का आदित्यपुर में भी एक फ्लैट है, जो बंद रहता है. उसके बाद विजय आनंद मूनका ने सरायकेला एसपी से मदद की गुहार लगाई. सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बगैर विलंब किए आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम बिना समय गंवाए उक्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस फ्लैट में पहुंची. इस बीच महेश पंचाल के परिजन भी वहां पहुंच चुके थे. जब बाहर से दरवाजा खटखटाया गया तब दरवाजा नहीं खुलता देख पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर भीतर प्रवेश किया. देखा महेश पंचाल जमीन पर बेसुध पड़े हुए हैं. उन्हें फौरन टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की. साथ ही यह भी बताया कि समय रहते यदि उन्हें यहां नहीं लाया जाता तो उन्हें बचा पाना मुश्किल था. फिलहाल महेश पांचाल का टीएमएच में इलाज चल रहा है. महेश ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया यह जांच का विषय है. इधर जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस की तत्परता पर सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आभार प्रकट किया है.