सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय परिसर के बाहर मंगलवार को जिला जल सहिया संघ द्वारा अपनी 38 महीने से लंबित मानदेय भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. संघ की जिला अध्यक्ष रुम्पा मंडल एवं सचिव टुनिया रजक के नेतृत्व में उक्त धरना में जिले की सभी जलसहिया उपस्थित रहीं.
धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त सह अध्यक्ष जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जो भी काम हमे सौंपे जाते हैं वो सभी काम जल सहियाओं द्वारा हमेशा किया जाता रहा है.
इसके बावजूद विगत 38 माह से जिले के किसी भी जल सहिया को मानदेय भुगतान नहीं किया गया है.
video
बताया गया कि इस महंगाई के समय में महज एक हजार रुपये मासिक मानदेय पर अपना गुजर बसर कैसे कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना भी कठिन हो जाता है. इनकी मांगें है कि 38 माह का लंबित मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का जल्द भुगतान, सभी को सम्मानजनक मानदेय की व्यवस्था, जल सहियाओं का बीमा एवं कार्य अवधि के दौरान किसी की मृत्यु होने पर उचित मुआवजा तथा वर्ष में दो बार पोषाक की व्यवस्था.
बाईट
रूपा मंडल (अध्यक्ष)