सरायकेला: (Pramod Singh) बीते 19- 20 मई की रात्रि सरायकेला मंडल कारा में विचाराधीन कैदी राकेश लोहार एवं अफसर अली के साथ मारपीट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी जेल को पत्र लिखकर 4 हफ्ते में विस्तृत ब्यौरा तलब किया है.
जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इस पूरे मामले से कोडरमा के मानवाधिकार कार्यकर्ता ओमकार विश्वकर्मा ने आयोग को अवगत कराया था. जिसके बाद आयोग ने यह कार्रवाई की है. इससे पूर्व अपने कैदी पुत्र के साथ मारपीट की घटना को लेकर राकेश लोहार के पिता ने सरायकेला थाने में जेल में पदस्थापित सिपाही भीम सिंह जामुना एवं जमादार सियाराम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने दोनों जेल कर्मियों द्वारा उनके पुत्र पर कैदियों से लेवी वसूलने और इंकार करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. हालांकि घटना के बाद जेल अधीक्षक ने कैदी के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया था. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस पूरे प्रकरण में गाज किस पर गिरती है.
.