सरायकेला: मंडल कारा में विचाराधीन कैदियों के साथ बीती रात हुए मारपीट मामले की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को परिजन सरायकेला मंडल कारा पहुंचे. जहां जेल प्रशासन द्वारा उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
जिसके बाद परिजनों ने सरायकेला थाने में सिपाही भीम सिंह जामुदा और जमादार सियाराम शर्मा पर कैदी अफसर अली और राकेश लोहार के साथ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कैदी अफसर अली और राकेश लोहार को सुरक्षा प्रदान करने और समुचित ईलाज कराने की मांग की है. परिजनों ने कांस्टेबल भीम सिंह जामुदा और जमादार सियाराम शर्मा पर अधीक्षक हिमानी प्रिया के लिए कैदियों से 50 हजार रुपए प्रति माह वसूलने के लिए दबाव बनाने और इंकार करने पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया आज सुबह दोनों कैदियों ने रोते- रोते सुरक्षा की गुहार लगाई, जिसके बाद आज मिलने पहुंचे मगर उन्हें मिलने नहीं दिया गया. फिलहाल सरायकेला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.