जमशेदपुर: सरायकेला मंडल कारा के विचाराधीन कैदी उमेश सहिस की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उमेश काफी दिनों से बीमार था. नीमडीह से हत्या के मामले में तीन दिनों पूर्व न्यायिक हिरासत में सरायकेला मंडल कारा लाया गया था. जहां अधिक तबीयत खराब होने के कारण शनिवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि उमेश के साथ पहुंचे जेल कर्मी यह बता पाने में असमर्थ नजर आए, कि किस मामले में वह सजा काट रहा था. फिलहाल इसकी सूचना सरायकेला जेल प्रशासन को दे दी गई है. कल सुबह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन