SARAIKELA मंडल कारा सरायकेला के विचाराधीन कैदी विजय बहादुर की रविवार की शाम एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई है.


विजय को 18 मार्च के दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एमजीएम अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के क्रम में कैदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन ने शव के पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मंडल कारा सरायकेला की अधीक्षक हिमानी प्रिया ने दंडाधिकारी नियुक्ति के लिए डीसी सरायकेला से रिक्वेस्ट कर दी है. साथ ही विजय बहादुर के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया, कि विजय बहादुर पर आदित्यपुर थाना में केस संख्या 367/21 के तहत धारा 302 का केस दर्ज था, जिसमें वह जेल में बंद था. विजय बहादुर पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप था. बताया कि कैदी शांति नगर का रहनेवाला था.
