सरायकेला/ Pramod Singh स्थानीय मंडल कारा में रविवार को जिला पापक सेवा प्राधिकार द्वारा जेल अदालत सह विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में कई बंदी द्वारा दिए गए आवेदन में कुल 04 मामलों पर विचार किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजली टोप्पो, एसडीजेएम सरायकेला सुशील कुमार पिंगुआ, जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया समेत अन्य उपस्थित थे.
जेल अदालत में उपस्थित बंदियों को विभिन्न कानूनों के साथ- साथ प्ली बारगेनिंग के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि जो भी कैदी अपना केस लड़ने में असमर्थ हो अथवा महिला, अनुसूचित जनजाति के हों वे अपने मुकदमे को लड़ने के लिए निःशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता जिला विधिक प्राधिकार से आवेदन कर पा सकते हैं. बताया गया प्ला बारगेनिंग से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत का आयोजन झालसा रांची के निर्देशानुसार 22 जुलाई और 24 से 27 जुलाई तक व्यवहार न्यायालय में किया जाना है जिसका लाभ कैदी ले सकते हैं.