सरायकेला (Rasbihari Mandal) सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित पूर्व प्राथमिक विद्यालय भवन में सोमवार को क्षेत्रीय भाषा ओड़िया शिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ. सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी सह समाजसेवी नागेश्वर प्रधान व ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान द्वारा विधिवत फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया.
बताया गया कि उक्त शिक्षण केंद्र में ओड़िया भाषा की नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी. ओडिया भाषा की कक्षाएं महिला वर्ग के लिए दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक एवं पुरुष वर्ग के लिए शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक संचालित होगा. केंद्र में नागेश्वर प्रधान, देवीदत्त प्रधान, रूपाली देवी व नर्मदा देवी ओड़िया शिक्षा देंगे. मौके पर विष्णु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, राजेंद्र प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान, चांदनी कुमारी, आरती प्रधान, धौली प्रधान गुरुवारी प्रधान, नर्मदा प्रधान, कुलदीप प्रधान, रूपाली प्रधान, रेणुका प्रधान, सुचित्रा प्रधान, दिपाली प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.