सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर गावं मे बुधवार को कुंजभंग, भव्य धुलौट व गावं परिभ्रमण के साथ 16 प्रहर राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्त्तन का समापन हुआ. जगन्नाथपुर के श्री हरि मंदिर में रविवार को गंधा दिवस के साथ शुरु हुए संकीर्त्तन में राधा गोविंद के नाम जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा हो गया.
बुधवार को विधिवत् पूजा अर्चना व भव्य धुलौट कार्यक्रम के साथ संकीर्त्तन का समापन हुआ. इसके बाद ग्रामीण संकीर्त्तन दल द्वारा घर घर दस्तक देते हुए राधा गोविंद का नाम जाप किया गया. जानकारी हो सोमवार को पूजा अर्चना के साथ राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ संकीर्त्तन का शुभारंभ हुआ था जो अनवरत 16 प्रहर तक जारी रहा. संकीर्त्तन में बागरायडीह गणेश प्रधान, बेगनाडीह सुभाष महतो, तारापद लालमोहन हरिनाम संप्रदाय नुनिया, रिमराडीह वनमाली सिंह सरदार, फारगा कृतिदास गोस्वामी, आरसा गुरुचरण कुमार व जगन्नाथपुर जीतेन प्रधान संकीर्त्तन मंडलियो द्वारा राधा गोविंद का नाम जाप किया गया. संकीर्त्तन में आस- पास व दूरदारज के सौकड़ो लोग पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्वि की कामना करते हुए राधा गोविंद नाम जाप का श्रवण किया. संकीर्त्तन को सफल बनाने में विष्णु प्रधान, सत्य मंडल, हिमांशु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, संजय प्रधान, शत्रुघन प्रधान, शेखर प्रधान, जहरलाल प्रधान, आशुतोष प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, देवीदत्त प्रधान, शैलेंद्र प्रधान, यशवंत प्रधान,पंचम प्रधान, उमाकांत प्रधान व रघुनाथ प्रधान समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.