सरायकेला/ Pramaod Singh शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों के सफलता का प्रतिशत 91.98 फीसदी रहा है. जबकि 89 फ़ीसदी छात्र सफल हुए हैं.
सरायकेला जिले के आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया का छात्र प्रिंस कुमार जिला टॉपर बना है. उसे 95.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रिंस सिविल सेवा में जाना चाहता है. पिता अमलगम स्टील में सुपरवाइजर है. गम्हरिया साईं नगर में प्रिंस का परिवार रहता है. प्रिंस की दो बहनें हैं बड़ी बहन इंटर की छात्रा है, जबकि छोटी बहन आठवीं में पढ़ती है. अपनी ऊलब्धि का श्रेय प्रिंस ने अपने माता- पिता और गुरुजनों को दी है.
प्रिंस का परिवार
वहीं सकेंड टॉपर सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला के छात्र धीरज कुम्हार के पिता सुकराम कुम्हार ने बताया कि उनका पुत्र शिक्षक बनना चाहता है. धीरज की भी दो बहनें हैं. एक की शादी हो चुकी है. दूसरी संत जेवियर रांची से पीजी कर रही है. वे खुद एक सरकारी शिक्षक हैं. अपने बेटे की उपलब्धि का श्रेय उन्होंने उसके गुरुजनों को दी है. धीरज को गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. धीरज को कुल 95.60 अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं बीपीडीए हाई स्कूल भीमखांदा का छात्र तन्मय प्रधान तीसरे स्थान पर रहा उसे 95 फीसदी अंक मिले हैं. जिला शिक्षा पदधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने छात्रों के उपलब्धि पर उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए अविलंब अच्छे कॉलेजों में नामांकन कराने की सलाह दी है. साथ ही छात्राओं के शिक्षा पर जोर देने की बात कही. उन्होंने अपने जिले को राज्य में 16वां स्थान हासिल करने को लेकर सभी शिक्षकों एवं कर्मियो की सराहना की है साथ ही आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.
देखें जिले के टॉपरों की सूची
बता दें कि इस साल कुल 4 लाख 21 हजार 678 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. इनमें 2 लाख 5 हजार 110 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 1 लाख 53 हजार 33 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 19 हजार 555 छात्र तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं.