सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले की गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत भवन में रविवार को इंटक के जिला सचिव अष्टमी राय की अध्यक्षता में महिला समूहो के सदस्यो की बैठक हुई. बैठक में बताया गया क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कुटीर उद्योग जैसे स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. इसके लिए महिला समूह के महिलाओं को संस्था द्वारा पहले रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा. बैठक में पंचायत के 8 महिला समूह की दर्जनो महिलाएं उपस्थित थी जिन्हें स्वारोजगार से जोड़ने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि महिला समहू के सदस्यो को प्रशिक्षण के उपरांत मशीन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. बताया गया इंटक द्वारा जल्द ही बड़ाकांकड़ा पंचायत में नेत्र जांच सह मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. मौके पर इंटक के कोल्हान प्रभारी राणा सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सुशील सिंह, दिनेश उपाध्याय, अंजलि कुमार, जीतेन महतो, बॉबी महतो, रेखा नंदन, घनश्याम महतो व सोनिया महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

