सरायकेला: बड़ाकांकड़ा पंचायत में 26 दिसंबर को हुए मीटिंग में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार सृजन का किया वादा इंटक जिला सचिव अष्ठमी राय ने पूरा किया. अष्टमी राय द्वारा पैकिंग मशीन उपलब्ध करा कर बड़ाकांकड़ा पंचायत अंतर्गत मधुपुर ग्राम के महिलाओं के लिए रोजगार की शुरुआत की गई. पैकिंग मशीन उपलब्ध हो जाने से पंचायत की करीब 15 से 30 महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.
इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष केपी तिवारी भी मौजूद थे. उन्होंने अष्टमी के इस पहल की सराहना की. इस अवसर पर अष्टमी राय ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है और इसके लिए हमारी पार्टी हमेशा से प्रयास करती रही है जिसके तहत यह कदम उठाया गया. इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और कोल्हान प्रभारी राणा सिंह के मार्गदशन में किये गए इस कार्य में अंजनी कुमार और दिनेश उपाध्याय का विशेष योगदान रहा. इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. इस दौरान बॉबी महतो, जितेन महतो, संध्या महतो, संगीता महतो, सुप्रिया महतो, दुर्गा महतो, उर्मिला महतो, सुनिया महतो, संजू महतो आदि मौजूद थी.