सरायकेला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को सरायकेला प्रखंड कार्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई व एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने योगाभ्यास करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. डीडीसी ने बताया कि स्वस्थ व निरोग जीवन के लिए योग आवश्यक है. उन्होने कहा योग चित्त को शांत कर, संयम, अनुशासन और दृढ़ता के मूल्यों पर जोर देता है.
जब समुदायों और समाजों पर लागू किया जाता है, तो योग स्थायी जीवन का मार्ग प्रदान करता है. अपनी इन विशेषताओं के कारण कोरोना महामारी में भी आम लोगों के लिए योग मददगार रहा. इस मौके पर सभी को नियमित रूप से योग करने की अपील करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, उप समाहर्ता प्रमोद कुमार समेत सभी कर्मियों ने योगाभ्यास किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरायकेला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी पंचायत प्रतिनिधियों तथा आमजन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए योगाभ्यास किया गया.