सरायकेला: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला थाना क्षेत्र की सुरक्षा में तत्पर महिला पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर उनके सेवा समर्पण को नमन किया और बधाई दी.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूं तो हर महिला पुरुष एक दूसरे के पूरक है परन्तु सच्चाई है कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. चाहे वह परिवार हो या व्यापार, शिक्षा हो या राजनीति, विज्ञान हो या खेल हर क्षेत्र में अपना पचरम लहराया है. आज कई मायनों में महिला दिवस वर्तमान में सार्थक साबित हो रहा है क्योंकि अधिकतर महिलाएं अपने अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक हो रही है जो समाज के लिए अच्छा संदेश है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 वुमन डे की थीम ‘Accelerate Action’ रखी गई है जिसका मतलब होता है ‘कार्रवाई में तेजी’. यानी महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने को लेकर अब कार्य की गति तेज करने की जरूरत है. विदित हो कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं की समानता, अधिकारों और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. यह दिन समाज में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष और सफलता को दर्शाता है.
