सरायकेला: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर रविवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में जिला ओलंपिक संघ की ओर से क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया. प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.
जानकारी देते हुए संघ के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 बालक- बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमे से प्रथम पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की कुना किस्कू, संतोषी नायक, मालोती टुडू, रूपाली सरदार एवं अंजली चाकी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं बालक वर्ग के नारा हेस्सा, प्रदीप सरदार, रासत टोपनो, सुमित हेंब्रम एवं हरीश दोंगो को सम्मानित किया गया.
सिकंदर महतो ने बताया कि अंतरराष्ट्री ओलंपिक दिवस को पूरे विश्व के साथ साथ भारत के सभी राज्यों में समारोह के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी माह में पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाने वाला है. इसको देखते हुए जिले में ओलंपिक दिवस को समारोह के रूप में मनाया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढे और वे बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हों. मौके पर अरविंद कुमार, विष्णु नारायण सिंह, गणेश चौबे, करमु मंडल एवं गणेश कालिंदी सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.