सरायकेला जिले में चार दिवसीय लोक पर्व छठ के दूसरे दिन मंगलवार को छठ व्रतियों ने खरना किया और अपने अपने घरों में मिट्टी के चूल्हे पर खीर और प्रसाद बनाया.
दूसरी तरफ बाजारों में भी पूजन सामग्री सूप, डाला इत्यादि की खरीद के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई तथा पुलिस प्रशासन को भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना पड़ा. सूप और डाला की दुकानों से बाजार पट गए. कई इलाकों में स्वयंसेवी और धार्मिक संगठनों की ओर से व्रतियों के बीच सूप, दउरा, फल, पूजन सामग्री का वितरण किया गया. सोमवार की तरह मंगलवार को भी बाजारों में भीड़ नजर आई. खरना की तैयारी में लोग सुबह से ही जुटे रहे. इस दौरान लोगों ने गुड़, घी, दूध व प्रसाद के लिए चावल आदि की खरीदारी की. फल बाजार में भी लोगों की खासी भीड़ रही. बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों ने बढ़ती कीमतों को लेकर नाराजगी जताई और कहा, कि इस वर्ष महंगाई की मार ने काफी बाधा पहुंचाई, लेकिन आस्था का पलड़ा भारी रहा और लोग पूरे उत्साह के साथ महापर्व की तैयारियों में जुट गए हैं.
Video देखें
भगवान दिवाकर को अर्घ्य देने छठ घाट जाने वाली छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर घाट निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें आमजन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं और जिला प्रशासन के लोग भी जी जान से जुटे हुए हैं. छठ घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगी हुई है.