चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव के समीप स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी में गैस रिसाव होने से मेंटेनेंस कार्य में लगे दर्जन भर मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं. इनमें से तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना बुधवार शाम 5 बजे की है. घटना की सूचना पर कंपनी प्रबंधन ने तीनो मजदूर को कंपनी से अक्सीजन देकर इलाज के लिए नजदीक के क्लीनिक में ले गये.
जहां से एक मजदूर को टीएमएच रेफर कर दिया गया एवं दो मजदूर की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. घायलों में मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार और अर्जुन प्रसाद शामिल हैं. मिथलेश और आनंद की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी सात और लोगों को टीएमएच लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार काम करने के दौरान नरसिंह इस्पात में गैस लीकेज होने से यह घटना घटी है. फिलहाल लीकेज के कारणों का पता नही चल पाया है. बता दें कि हाल ही में बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड में इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कई अभी भी घायल हैं इससे साफ जाहिर होता है कि बड़ी कंपनियों में भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है.