सरायकेला: नगर पंचायत सरायकेला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत कचरा मुक्त शहर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता लीग का आयोजन किया जाएगा.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इसके लिए स्वच्छता आरोही सरायकेला के नाम से एक टीम का गठन किया गया है.
टीम द्वारा तीन स्थानों पर क्लीननेस ड्राइव का आयोजन सुबह 7 बजे से किया जाएगा. इसके तहत 17 को नगर पंचायत कार्यालय से कोर्ट मोड़ तक स्वच्छता रैली निकाली जाएगी. साथ ही वार्ड संख्या 11 दिवानसाई श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया जाएगा. 19 सितंबर को खरकाई नदी तट पर सफाई अभियान चलेगा और 20 सितंबर को नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ- सफाई की जाएगी. स्वच्छता लीग के अंतिम दिन 2 अक्तूबर को वार्ड संख्या 1 से 11 तक सोर्स सेग्रीगेशन अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता लीग में भाग लेने के उपरांत पहले एवम बाद का फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें.