सरायकेला (Pramod Singh) जिले में इंडिया न्यूज वायरल की खबर का असर हुआ है. जहां विगत दो साल से लंबित पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आयोजित नहीं होने संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक हुई.


बता दें कि बीते 29 नवंबर को इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. देखें हमारी रिपोर्ट.
लिंक- saraikela-tourism-promotion-committee-news सरायकेला: दो वर्षों से नहीं हुआ है पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक, डेढ़ करोड़ का फंड कर रहा इंतजार* https://indianewsviral.co.in/saraikela-tourism-promotion-committee-news/
मंगलवार को आयोजित बैठक में पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. चांडिल डैम क्षेत्र के विकास एवं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विभाग को चांडिल महोत्सव मनाए जाने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक करते उपायुक्त
बैठक के दौरान जिला अंतर्गत पूर्व से अधिसूचित 14 पर्यटन स्थलों के सौदर्यीकरण व मरम्मती तथा मूलभूत संरचना यथा पेयजल शौचालय की उपलब्धता से संबंधित बिंदुओं के अलावे सभी पर्यटन स्थलों पर साइनेज एवं होर्डिंग लगाने, डैम में वोटिंग एवं जलक्रीड़ा की सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया. चांडिल समेत विभिन्न वन क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने, जयदा मंदिर एवं कासीदा डैम का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्णय लिया गया.
इसके अलावा कुदर साईं, मजना घाट, रामबाबा आश्रम दुगनी, साईं मंदिर चांडिल, घोड़ा बाबा मंदिर गम्हरिया, करकेटता डैम कुचाई, काली मंदिर पदमपुर, सोना झरना चांडिल, चादरी पहाड़ गम्हरिया, सशीद ग्राम राजनगर, झरिडीह नीमडीह, डुमरा शिव मंदिर, सीता मंदिर ईचागढ़, पड़लूगोड़ा काली मंदिर, गाजियाबाद बराज जैन मंदिर ईचागढ़ इत्यादि को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये विभाग को प्रस्ताव अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, ज़िला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नरायण, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, नगर पंचायत सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी सहित संबंधित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
