सरायकेला: जिले के उच्च विद्यालयो में प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रभार निर्धारण में हुई अनियमितता को लेकर इंडिया न्यूज वायरल में खबर चलने के बाद जिला शिक्षा विभाग हरकत में आई.

जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र जारी कर दो दिनों के अंदर प्रांभिक शिक्षको का वरीयता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि वरीय शिक्षको को स्कूलो का प्रभार दिया जा सके. डीईओ द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि शिक्षको की वरीयता सूची के आधार पर जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयो में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर शिक्षको को प्रभार दिया जाना है. जिसको लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालयो में कार्यरत सभी प्रारंभिक विद्यालयो के शिक्षक सहित स्नाकोत्तर प्रशिक्षित व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षको की वरीयता सूची दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है.
