सरायकेला/ Pramod Singh सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन का सरायकेला विधानसभा स्तरीय कार्यालय का सरायकेला में सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, नगर अध्यक्ष बड़ाबाबू सिंहदेव ने उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सनंद आचार्य ने कहा यह चुनाव आदिवासियों के आत्मसम्मान और संविधान बचाने वाला है. भाजपा संविधान के साथ आदिवासियों के हक- अधिकार को खत्म कर देगी. पिछली बार यहां की जनता ने गीता कोड़ा को दिल्ली भेजा. वहां आदिवासियों की आवाज एक बार भी नहीं उठायी. पांच साल तक क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया. चुनाव नजदीक आते ही दल बदल कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा से भाजपा ज्वाइन कर लिया. सभी दलबदलू एक जगह जाकर आदिवासियों का शोषण करना चाहते हैं. इस बार जोबा माझी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाना है.
video
श्री आचार्य ने कहा कि हमें लक्ष्य लेकर चलना होगा कि हर विधानसभा से कम से कम एक लाख वोट मिले. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने घर- घर तक पेंशन पहुंचने का काम किया है. इस बार जनता ने मूड बना लिया है. जोबा माझी को विजयी बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी शोषण करने वाली पार्टी है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता के लिए समझौता नहीं किया. इस कारण से उन्हें जेल में डाल दिया गया. यह चुनाव आदिवासी के सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविधान को बचाने का चुनाव है.
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि हेमंत सोरेन को बीजेपी ने जेल भेजने का काम किया. जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों की संवैधानिक रक्षा के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी को जितना बहुत जरूरी है. सिंहभूम लोकसभा के हर विधानसभा से एक- एक लाख वोट लेने का लक्ष्य तय है. बीते दिनों सरायकेला में कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या पर सवाल पूछा, तो गीता कोड़ा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर ही आरोप लगा दिया. मौके पर सरायकेला नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंह देव, लिपू महंती, दिनेश सथुआ समेत इंडिया गठबंधन के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाईट
सनंद कुमार आचार्य (विधायक प्रतिनिधि)